Deoli News : उपखण्ड के पोल्याड़ा गांव (Polyada Gav) निवासी दिनेश कुमार कंजर ने हाल में जयपुर में आयोजित यूथ गेम ऑल इण्डिया (Youth game all india) नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप (National Kabaddi Championship)में खेलकर गोल्ड मेडल (Gold medal) प्राप्त किया।
Deoli News : उपखण्ड के पोल्याड़ा गांव (Polyada Gav) निवासी दिनेश कुमार कंजर (Dinesh Kumar Kanjar) ने हाल में जयपुर में आयोजित यूथ गेम ऑल इण्डिया (Youth game all india) नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप (National Kabaddi Championship)में खेलकर गोल्ड मेडल (Gold medal) प्राप्त किया।
गोल्ड मेडल (Gold medal) विजेता दिनेश ने बताया कि गत दिनों जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में गत तीन दिन पहले प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें तेलंगाना, तमिलनाडू, पंजाब, महाराष्ट्र सहित आधा दर्जन राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर दिनेश को आयोजन समिति की ओर से गोल्ड मेडल व प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोल्ड मेडल विजेता दिनेश स्थानीय महाविद्यालय देवली के स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी है। दिनेश ने अपनी सफलता के लिए मां सरिता को श्रेय दिया, जिन्होंने दिनेश को कबड्डी के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया।