दिनेश कुमार कंजर को कबड्डी में मिला गोल्ड मेडल

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News : उपखण्ड के पोल्याड़ा गांव (Polyada Gav) निवासी दिनेश कुमार कंजर (Dinesh Kumar Kanjar) ने हाल में जयपुर में आयोजित यूथ गेम ऑल इण्डिया (Youth game all india) नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप (National Kabaddi Championship)में खेलकर गोल्ड मेडल (Gold medal) प्राप्त किया।

गोल्ड मेडल (Gold medal) विजेता दिनेश ने बताया कि गत दिनों जयपुर  राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में गत तीन दिन पहले प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें तेलंगाना, तमिलनाडू, पंजाब, महाराष्ट्र सहित आधा दर्जन राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर दिनेश को आयोजन समिति की ओर से गोल्ड मेडल व प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोल्ड मेडल विजेता दिनेश स्थानीय महाविद्यालय देवली के स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी है। दिनेश ने अपनी सफलता के लिए मां सरिता को श्रेय दिया, जिन्होंने दिनेश को कबड्डी के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।