डिलीवरी में महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, डॉक्टर गायब

Firoz Usmani
2 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर पालिका क्षेत्र के बोरानी गांव की गरीब परिवार की महिला सीमा देवी पत्नी लादू लाल मीणा कि आज लापरवाही के चलते डिलीवरी के समय उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सीमा देवी को डिलीवरी के लिए राजकीय चिकित्सालय में सुबह 7:00 बजे लाया गया लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के चलते सीमा देवी को तकरीबन 12:32 बजे को चेक किया गया।

 

2:40 पर डिलीवरी हो चुकी थी। देरी होने की वजह से उस महिला अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई। महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया भीलवाड़ा पहुंचने पर महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से परिजन सकते में आगे और जहाजपुर राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर के खिलाफ चिकित्सालय में आकर प्रदर्शन कर डॉक्टर मुरादाबाद, चिकित्सालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी हरिश सांखला, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह मय जाते के चिकित्सालय पहुंचे। खबर लिखे जाने तक परिजन व ग्रामीण शव के साथ चिकित्सालय परिसर में ही धरना दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डॉक्टर मौके से फरार हो गए।

सूचना पर चिकित्सालय पहुंच विधायक  गोपी चंद मीणा,उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार मुकन सिंह शेखावत ,चिकित्सलय प्रभारी डॉ. नईम अख्तर, पुलिस उप अधीक्षक देश राज गुर्जर ने मौके पर पहुचकर लोगों से समझाइश की ।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।