नहीं डिगा ईमान, लौटा दिया रुपयों भरा पर्स

Manish Bagdi
1 Min Read

स्काउट सदस्यों ने दिया ईमानदारी का दिया परिचय

Deoli News : रुपयों से भरा पर्स (Full of money) लावारिस अवस्था में देखकर भी स्काऊट के सदस्यों (Scout members) का ईमान नहीं डिगा। जबकि पर्स में चार हजार रुपए की नकदी थी। शहर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (Chief Block Education Officer) में गिरे पर्स (Fallen purse)को स्काउट सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत सहित सदस्यों ने उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय (Introduction to honesty) दिया है।

स्काउट के संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत अपने साथियों के साथ सीबीइओ कार्यालय गए थे। इस दौरान उन्हें पर्स व एक थैली लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। पर्स मेें करीब चार हजार रुपए व कुछ दस्तावेज थे।

जिसे लेकर सचिव द्वारका प्रसाद ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया को सौंप दिया। जिसके बाद पर्स के मालिका पता लगाया गया।

संघ सचिव द्वारका प्रसाद ने बताया कि पर्स ठिकरिया कला निवासी शिक्षक मोहन शर्मा का निकला। जिन्हें कार्यालय बुलाकर पर्स व दस्तावेज लौटा दिए गए। पर्स पाकर मोहन शर्मा ने शिक्षकों का धन्यवाद देकर आभार जताया।

इस दौरान मोहन शर्मा ने पांच सौ रुपए अक्षय पेटी में दान किए। इस दौरान खेमराज मीना, जवाहर कुमावत, जगदीश गुर्जर सहित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।