सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से चार शातिर चोर फरार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Dholpur News । शहर के सदर अस्पताल के कैदी वार्ड की दीवार तोड कर चार शातिर चोर फरार हो गए। रविवार सुबह चोरों की करतूत के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद में पुलिस की गई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटीं हैं। अंतराराज्यीय वाहन चोर गिरोह के इन चार सदस्यों को पुलिस ने तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया था। न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने के बाद में कोरोना की जांच के चलते चारों को अस्पताल के कैदी वार्ड में रखा गया था।


 पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि  जिले की बसेडी थाना पुलिस ने पन्द्रह अक्टूबर को चंबल के बीहड क्षेत्र में एक बडी कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य के रूप में अजीत पुत्र राजकुमार निवासी रतनपुर थाना बसेडी,विकास एवं आकाश पुत्र गण मुन्नालाल निवासी सुमावली मुरैना मध्यप्रदेश तथा कल्याण पुत्र शिवचरन निवासी मुरावली थाना कंचनपुर जिला धौलपुर के नाम शामिल हैं।

आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो बाईक,एक बोलेरो जीप,दो देशी तमंचे तथा सात कारतूस बरामद किए थे। इस संबंध में पुलिस ने चारों के विरुद्व वाहन चोरी तथा आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। दूसरे दिन पुलिस ने इन चारों आरोपितों को अदालत में पेश किया,जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।

जिला कारागार में दाखिल करने से पूर्व चारों शातिर चोरों की कोरोना जांच कराई गई,जिसकी रिपोर्ट के इंतजार में उन्हें सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में निगरानी गार्ड की मौजूदगी में रखा गया था। लेकिन बीती रात किसी भी वक्त सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से चारों शातिर आरोपित दीवार तोडकर भाग निकले। रविवार सुबह पुलिस गार्ड को इस बारे में पता लगा,लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज करके अरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम