दस्यु केशव गुर्जर और पुलिस के बीच डांग इलाके में हुई मुठभेड

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Dholpur News।धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के मध्य 132 केवी जीएसएस पर रविवार रात कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम पहले से ही जीएचएस पर बदमाशों को घेरने के लिए पहुंच गई थी, लेकिन जीएसएस पर पहुंचने से पूर्व ही डकैतों को भनक लग गई, जिससे दोनों तरफ जमकर फायरिंग हुई।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने करीब 50 से 60 राउंड तक फायरिंग की, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर के साथ उसकी गैंग फरार होने में कामयाब हो गई। फायरिंग के दौरान डकैत केशव गुर्जर गैंग के एक बदमाश के गोली लगने की भी सूचना है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर डांग क्षेत्र में रवाना कर दी है, जो डकैतों को पकडऩे का प्रयास कर रही है।

बाड़ी सदर थाना पुलिस को रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात इनामी डकैत केशव अपनी गैंग के साथ गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के मध्य बने जीएसएस पर ठेकेदार से अवैध वसूली करने आ रहा है। इस पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने पुलिस की डीएसटी टीम और क्यूआरटी टीम से संपर्क कर मौके पर बुलाया। भारी पुलिस बल ने डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। पुलिस टीम जीएसएस पर डकैत गैंग की घेराबंदी करने पहुंच गई, लेकिन जीएसएस पर पहुंचने से पूर्व ही डकैत गैंग को भनक लग गई और पुलिस और डकैतों में मुठभेड़ शुरू हो गई।

डकैतों द्वारा की गई फायरिंग का पुलिस के जवानों ने भी जवाब दिया। पुलिस की तरफ से करीब 50 से 60 राउंड फायर किए गए। पुलिस के दबाव को देख डकैत केशव अंधेरे का लाभ उठाकर अपने साथियों समेत जंगलों में फरार हो गया। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के मध्य हुई फायरिंग की गोलियों के निशान दीवारों पर अंकित हो गए। दीवारों के अंदर अभी भी गोलियां फंसी हुई है। पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं। एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशों को पकडऩे के लिए रवाना कर दी है। चंबल के डांग क्षेत्र में बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस का सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम