किसानों के हित में कृषि कानूनों को वापस ले केन्द्र सरकार : शेखावत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Dholpur News। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने कहा है कि कृषि कानून खेती किसानी के विपरीत हैं। इसलिए केन्द्र सरकार को किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। किसान संघर्ष यात्रा की अगुवाई करते हुए मंगलवार शाम को धौलपुर पंहुचे शेखावत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को किसान और मजदूरों के हितों से कोई सरोकार नहीं हैं। केन्द्र सरकार अपने मित्र पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए ही विभिन्न कानून बना रही है तथा कृषि कानून भी इसी की एक कडी है।
 
शेेखावत ने कहा कि 28 दिसंबर से शुरू हुई किसान संघर्ष यात्रा के दौरान पूरे प्रदेश में सेवादल के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों द्वारा किसानों को कृषि कानूनों के घातक परिणामों के संबंध में जागरुक करेंगे। धौलपुर पंहुचने पर कांग्रेस सेवादल की जिलाध्यक्ष समृद्वि दीक्षित ने चंबल नदी का जल तथा धौलपुर की मिटटी प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत को सोंपीं। इस जल और मिटटी को प्रदेश भर से एकत्रित किए गए खाद्यानों के साथ में दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को सोंपा जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय महासचिव लालजी प्रसाद मिश्र, किसान संघर्ष यात्रा के जिला प्रभारी मुकंद चौधरी, धौलपुर ब्लाक अध्यक्ष आजाद मिर्जा तथा बाबी जगरिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम