बदमाश चंदू गुर्जर को गिरफ्तार

Dholpur News। पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश चंदू गुर्जर(crook chandu gurjar arrested) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश डकैत केशव गुर्जर गिरोह का सदस्य है। पुलिस चंदू गुर्जर (crook chandu gurjar arrested) से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार रात कंचनपुर थाना पुलिस ने धोंधे का पुरा बाडी के रहने वाले पांच हजार के इनामी बदमाश चंदू गुर्जर उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है।

कंचनपुर थाना इलाके में बदमाश की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने गजपुरा माता मंदिर इलाके में चंदू गुर्जर को धर दबोचा। इस इनामी बदमाश ने पिछले साल 26 अक्टूबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में कांस्टेबल अवधेश कुमार को घायल कर दिया था। चंदू गुर्जर की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।