ढाई लाख की ड्रग्स, नकदी और कार बरामद,हिमाचल से लाकर जयपुर में सप्लाई

liyaquat Ali
3 Min Read
प्रतीकात्मक

Jaipur news – कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने मॉडर्न ड्रग्स (Modern drugs) तस्करी में गुरुवार रात एक महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल से लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाले इस गिरोह से मॉडर्न ड्रग्स, नकदी और लग्जरी कार बरामद की गई है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एडि. कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ड्रग्स तस्करी में तरूण उर्फ जॉन निवासी लखनपुरी टोंक रोड, शिप्रादास उर्फ पायल निवासी परगना पश्चिम बंगाल और चालक हेतराम निवासी टोडाभीम करौली को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार रात ड्रग्स तस्करी में तीनों आरोपियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से 40 ग्राम मॉडर्न ड्रग्स, 51 हजार रुपए और तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की गई है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

पूछताछ में आरोपी शिप्रा दास  ने बताया कि वर्ष,2008 में वह एक बार में डांसर थी। वहां उसे ड्रग्स की लत लग गई। ड्रग्स की आदी होने पर तस्करों से संपर्क बढऩे लगे। जिसके बाद वह जयपुर, जोधपुर, उदयपुर के अलावा, मुम्बई, गोवा, दिल्ली, बैंगलुरु सहित कई शहरों में खुद ड्रग्स सप्लाई करने लग गई। पश्चिम बंगाल की युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार करवाने के मामले में सीबीआई उसे गिरफ्तार कर चुकी है। डेढ़ वर्ष तक तिहाड़ जेल में रहने के दौरान पति ने तलाक दे दिया। जेल से छूटने के बाद शिप्रा दास गुडग़ांव की होटल में कमरा लेकर युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी और वहां से वापस वेश्यावृति में उतर गई।

आरोपी तरूण से पूछताछ में सामने आया है कि वह मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मुम्बई की कई होटलों में वह बर्तन धोने का काम करता था। इस दौरान ड्रग्स का आदी हो गया। पिछले करीब 16 वर्ष पूर्व जयपुर आकर हुक्का बार में काम किया। उसके बाद ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स और इवेंट का काम शुरू किया। इस दौरान पार्टियों और होटलों में लोगों से जान-पहचान होने के बाद ड्रग्स की तस्करी में उतर गया।

शिप्रा दास  जयपुर में ड्रग्स की सप्लाई के दौरान तरूण से संपर्क में आई। जिसके बाद दोनों ने बड़े स्तर पर तस्करी करना शुरू कर दिया। हिमाचल से लाने वाली मॉडर्न ड्रग्स को रेव पार्टी और हाईप्रोफाइल लोगों को सप्लाई करते है। इस मॉडर्न ड्रग्स को तस्करी के दौरान ‘माधुरी दीक्षित, मम्मी डैडी और ओनलीÓ के नाम से बताते है। सोशल मीडिया पर एक गु्रप बनाकर अलग-अलग राज्यों के युवक-युवतियों को जोड़ रखा है। डिमांड के अनुसार उन्हें मॉडर्न ड्रग्स की सप्लाई की जाती है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.