Deoli News : नासिरदा गांव में रविवार रात हुए उपजे विवाद के बाद आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि पुलिस ने हमला करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले में नासिरदा निवासी अनार अली ने बताया कि बाबूलाल मीणा व उसके परिजन उसकी जमीन में कचरा डाल रहे थे। जिसका उलाहना दिया तो, रविवार रात बाबूलाल व उसके भाई कालूराम, देवालाल सहित कई लोगों ने बाबू खां के घर में घुसकर हमला कर घायल कर दिया। हमलें में सलीम मोहम्मद, मुबारक अली, बेगम बानों, बबली बानों, चंदा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उधर पुलिस ने रविवार रात ही कालूराम, देवालाल, बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया।