देवली : विद्यार्थियों की देखी प्रतिभा, तो भामाशाहों ने खोल दिए अपने हाथ

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News (मनीष बागड़ी) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली गांव में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दीक्षांत समारोह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रामनिवास मोरलिया थे। जबकि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा, प्रधानाचार्य गुमान सिंह मीणा, केंद्रीय सहायक आयुक्त जीएसटी रामधन चौधरी, पूर्व जिला वन अधिकारी दोलत सिंह शक्तावत, जहाजपुर नायब तहसीलदार भवर रणजीत सिंह शक्तावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

 

विद्यालय के पूर्व छात्र द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया।कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व प्रतिभावान छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में भामाशाहो ने विद्यालय विकास के लिये 60 हजार रुपये का योगदान दिया। जिसमें मुख्य अतिथि रामनिवास मोरलिया ने 21 हजार, दोलत सिंह ने 11 हजार, रामधन चौधरी ने 10 हजार, शुभ योजना समिति ने 5100 रुपये का सहयोग प्रदान किया। इसी तरह नायब तहसीलदार भंवर रणजीत सिंह ने 5100, लादू लाल गुजर ने 1100, भूरे खा ने 1100 व अन्य सदस्यों ने 6 हजार रुपये का विकास कोष में सहयोग दिया।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।