देवली : विधायक हरीश मीणा ने अस्पताल का किया निरीक्षण, समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

Manish Bagdi
2 Min Read
Deoli News : देवली में विधायक हरीश चंद्र मीणा ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक ने अस्पताल परिसर में बने प्रतीक्षालय के विस्तार को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी केसी मित्तल से चर्चा की। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले रोगियों के परिजनों को बैठने के लिए जगह तलाश नहीं पड़ती है। ऐसे में प्रतिक्षालय का विस्तार करना जरूरी है। जिससे रोगियों के परिजनों को विश्राम करने में सुविधा होगी।
चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में बारिश के दौरान पानी भरकर कीचड़ की समस्या उत्पन्न होने की बात बताई। इस पर विधायक ने उक्त समस्या का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। साथ ही मोर्चरी में शव फ्रिज को लेकर भी चिकित्सा कर्मियों से चर्चा की। इसके बाद विधायक नगर पालिका मंडल परिसर स्थित सभागार में कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मनरेगा श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, नगर अध्यक्ष मुकेश गर्ग, जिला महामंत्री दिनेश जैन, जिला सचिव सत्यनारायण सरसडी, ब्लॉक संगठन महामंत्री सत्यनारायण बुलिया, महामंत्री चांदमल जैन, पार्षद भीमराज जैन, पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, नेमीचंद जैन, जाकिर कुरैशी, नीरज शर्मा, प्रवक्ता आकाश कंछल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बलसोरा, सेवादल अध्यक्ष गौरव मंगल, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ अध्यक्ष सजग खंडेलवाल, अब्दुल शम्मी, सरपंच संघ अध्यक्ष चौथमल मीना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।