देवली : वेस्ट मेटेरियल से बनाई उपयोगी चीजे

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/Dainik Reporter : राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (Govt. sen. sec. girls School) देवली में चल रहे पांच दिवसीय (Five Days) समाज सेवा शिविर (Social service Camp) का शुक्रवार शाम समापन हुआ। इस दौरान कई कार्यक्रम (Many Programe) आयोजित हुए।

प्रधानाचार्य सुशीला प्रतिहार ने बताया कि शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सी. एम. चौधरी थे। जिन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा के साथ शिविर का समापन किया।शिविर के दौरान छात्राओं को स्वावलम्बन व स्वरोजगार के कार्यो का प्रशिक्षण दिया।

इसके अलावा पोस्टर, वेस्ट का यूज, कैरी बैग निर्माण, बैग पैकिंग व लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही छात्राओं को मुरब्बा, चटनी व टमाटर सहित सब्जियों के सूप बनाने के साथ आचार आदि को सुरक्षित रखने के विधि बताई गई। पांच दिवसीय शिविर में छात्राओं से नृत्य, गायन, भजन, मेहन्दी सजाओं, कलश व कक्षा सज्जा करवाई गई।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।