देवली : वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों ने जमाया रंग

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंचलवाड़ा कलाँ में सोमवार को वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामसिंह शक्तावत, विशिष्ट अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचलवाड़ा कला संस्था प्रधान कविता अजवानी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंचलवाड़ा सरपंच छोटू लाल बैरवा ने की। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में गांव के रामपाल उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय, माधव लाल गुर्जर भी अतिथि के रूप में रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान शिवानी एण्ड ग्रुप, अर्पिता एंड पार्टी, राधे एंड पार्टी, खुशबू गुर्जर, किरण गुर्जर, अंजली शक्तावत, अंजली योगी, खुशी रैगर,पायल गुर्जर द्वारा कालबेलिया नृत्य सहित अनेक छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियो से उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। विद्यालय के इस कार्यक्रम में कई भामाशाहो द्वारा विद्यालय विकास के लिए राशि एवं प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। भामाशाह भरत सिंह शक्तावत ने छात्राओं के बैठने हेतु 80 सेट टेबल कुर्सी विद्यालय को देने की घोषणा की। साथ ही भामाशाह गौरी शंकर सोयल एवं हेमराज सोयल द्वारा विद्यालय के बच्चों के खेलने के लिए फिसल पट्टी एवं झूला चकरी देने की घोषणा की। विद्यालय की ओर से भामाशाहो का सम्मान किया गया। मंच संचालन ओमप्रकाश उपाध्याय ने किया गया । संस्था प्रधान चेतन प्रकाश शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।