
Deoli News : शहर की विवेकानंद कॉलोनी टिफिन सेंटर चलाने वाली दंपति से 3 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला का सामने आया है। इसे लेकर शनिवार को पीड़ित अनिल शर्मा ने देवली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
पीडि़त ने बताया कि वह अपनी पत्नि भारती के साथ टिफिन सेन्टर चलता हैं। शुक्रवार को एक शातिर ठग ने स्वयं को सीआइएसएफ का जवान बताते हुए 15 टिफिन का ऑर्डर दिया। ठग ने रात 8 बजे टिफिन ले जाने की बात कही। इस दौरान ठग ने महिला को ऑनलाइन रुपए डालने को झांसा देकर एटीएम कार्ड व ओटीपी नम्बर भी ले लिए।
बाद में ठग ने महिला के एसबीआई बैंक खाते से दो बार में 3 हजार 111 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। वारदात का पता पीडि़ता के मोबाइल पर आए मैसेज से लगा। जिसे देखकर महिला व उसके पति अनिल शर्मा के होश उड़ गए। पीडि़ता ने तत्काल बैंक जाकर अपने एटीएम कार्ड पर रोक लगवाई। पीडि़ता ने बताया कि ठग ने खुद का नाम संजीव कुमार नाम का बताकर को झांसा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है।