देवली : ठंड का कहर सहन नहीं कर पाई तीन गौ माता

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News (मनीष बागड़ी) : क्षेत्र मेें लगातार पड़ रही ठंड के कहर से लोग बुरी तरह बेहाल है। गुरुवार को तेज ठंड ने जयपुर-कोटा राजमार्ग पर तीन गायों की जिंदगी छीन ली। तीनों गाये दो दिन से ठंड के कारण बेहाल थी।

प्रत्यक्षदर्शी व देवली निवासी अरविंद सेन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार तेज ठंड के कारण बुधवार को जयपुर रोड़ पर मारुति कार के शोरुम के समीप तीन गायें बेसुध होकर गिर गई। ठंंड के कारण तीनों गाये बुरी तरह कांप रही थी।

इस दौरान आसपास के लोगों ने गायों को चारा-पानी आदि देकर उपचार करने का प्रयास भी किया। लोगों ने ठंड से बेहाल गायों को बोरी व कट्टे आदि ओढ़ाकर सर्दीं से राहत दिलाने का प्रयास किया।

लेकिन गुरुवार को भी तेज ठंड रही। जिसके कारण दोपहर को तीनों गायों ने दम तोड़ दिया। बाद में लोगों नेे नगर पालिका प्रशासन को मामले की सूचना दी। इस पर पालिका के दस्ते ने पहुंचकर गायों का शव उठाया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।