देवली : सत् श्री अकाल से गूंजा शहर

Manish Bagdi
1 Min Read

नगर कीर्तंन यात्रा का देवली में स्वागत

Deoli News/Dainik Reporter : सिख समाज (Sikh samaj) की ओर से कोटा (Kota) के अगमगढ़ से अजमेर के पुष्करराज (Pushkarraj) जाने वाली सिख समाज की नगर कीर्तंन यात्रा (City tour) शनिवार दोपहर देवली पहुंची। इस दौरान जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल के जयकारें गूंज उठे (Cheers echoed)।

 

समाज के गोविन्द सिंह सेठी ने बताया बाबा लक्खा सिंह व पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन यात्रा का पेट्रोल पम्प चौराहा पर सिख, सिंधी, पंजाबी व बिलोची समाज के दर्जनों श्रद्धालुओं ने पंज प्यारों, श्रद्धालुओं व गुरु ग्रंथ साहिब के वाहनों पर फूल बरसाएं।

कीर्तंन यात्रा का स्थानीय समाज के लोगों ने भी स्वागत किया। नगर पालिका सहित आधा दर्जन स्थानों पर व्यापारियों व अन्य समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कीर्तंन यात्रा मुख्य बाजार होते हुए गुरुद्वारा पहुंची।

जहां श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस दौरान लंगर में कीर्तंन यात्रा के दर्जनों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद कीर्तंन यात्रा पुष्करराज के लिए रवाना हो गई।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।