Deoli News : देवली की नई कृषि उपज मण्डी के परिसर में शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद की शुरुआत हुई।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति के लेखाकार सीताराम पंचोली ने बताया कि विभागीय निर्देश पर गेहूं, चना व सरसों की खरीद शुरू की गई। जनरल मैनेजर दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर फसल बेचने वाले किसानों को पहले ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करना होगा।
जिन्हें बाद में राजफैड की ओर से मैसेज के जरिए फसल तुलाने के लिए बुलाया जा रहा है। किसानों को फसल का भुगतान ऑनलाइन बिल जनरेट करने के बाद सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। भुगतान 2 से 3 तीन के भीतर मिल जाएगा। इस दौरान किसान रामलाल जाट, मुकेश, रामप्रसाद बैरवा, रतनलाल धाकड़, बन्नाराज जाट सहित मौजूद थे।