देवली : समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद शुरू

Manish Bagdi
1 Min Read
Deoli News : देवली की नई कृषि उपज मण्डी के परिसर में शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद की शुरुआत हुई।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति के लेखाकार सीताराम पंचोली ने बताया कि विभागीय निर्देश पर गेहूं, चना व सरसों की खरीद शुरू की गई। जनरल मैनेजर दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर फसल बेचने वाले किसानों को पहले ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करना होगा।
जिन्हें बाद में राजफैड की ओर से मैसेज के जरिए फसल तुलाने के लिए बुलाया जा रहा है। किसानों को फसल का भुगतान ऑनलाइन बिल जनरेट करने के बाद सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। भुगतान 2 से 3 तीन के भीतर मिल जाएगा। इस दौरान किसान रामलाल जाट, मुकेश, रामप्रसाद बैरवा, रतनलाल धाकड़, बन्नाराज जाट सहित मौजूद थे।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।