देवली : समाजसेवी युवकों ने कोरोना ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का किया सम्मान

Manish Bagdi
2 Min Read
Deoli News : वैश्विक महामारी कोरोना के लॉक डाउन की अवधि में पुलिस व चिकित्सकों के समान कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का मंगलवार को शहर के समाजसेवी युवक मनोज कुमार शर्मा की ओर से सम्मान किया गया। ऐसे में कोरोना योद्धा होने के बावजूद उपेक्षा झेल रहे शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्हें भी स्वयं के शिक्षक होने पर गर्व महसूस हुआ।

 

Contents
Deoli News : वैश्विक महामारी कोरोना के लॉक डाउन की अवधि में पुलिस व चिकित्सकों के समान कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का मंगलवार को शहर के समाजसेवी युवक मनोज कुमार शर्मा की ओर से सम्मान किया गया। ऐसे में कोरोना योद्धा होने के बावजूद उपेक्षा झेल रहे शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल गए। उन्हें भी स्वयं के शिक्षक होने पर गर्व महसूस हुआ।लॉक डाउन अवधि में संक्रमण रोकने में सहयोग करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धा कहकर सम्बोधित किया। संक्रमण रोकने व आमजन की दिन-रात सेवा करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को पिछले दिनों से सम्मान दिया जा रहा है। इसमें चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पुलिस, होमगाडर््स, प्रशासनिक अधिकारी, सफाईकर्मी, पालिकाकर्मी, मीडिया सहित विभागों के सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स के रुप में सम्मानित किया गया।लेकिन देवली उपखण्ड सहित प्रदेश की सरकारी स्कूलों में कार्यरत लाखों शिक्षकों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। विपरीत परिस्थिति में भी वेलनेस सेन्टर पर कार्य कर, घर-घर जाकर आमजन का सर्वे कर तथा चैक पोस्ट पर मौजूद रहकर शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहा है। जिनके प्रति आभार जताने के लिए समाजसेवी युवक मनोज शर्मा ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया, एसीबीइओ राजीव शर्मा, रामराय शर्मा, लोकेश शर्मा, राकेश वर्मा, मनीषा जैन का माल्यार्पण, साफा बंधाकर व महिला सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।इसी प्रकार बालिका हायर सैकण्डरी में सत्येन्द्र जोशी, संजय गौतम, विष्णु सिंह, धर्मचंद, कस्तुरबा बालिका छात्रावास में रमेशचंद मीणा, ओमप्रकाश, जसवीर वर्मा, हर्षा भागवत तथा जगदीश धाम सेन्टर पर दिनेश सिंह नरुका, रामलक्ष्मण सिंह, नितेश गौतम, रुपचंद रैगर ,राजेश शर्मा, कबुल जाट का माल्यापर्ण व साफा बंधाकर स्वागत किया। समाजसेवी मनोज शर्मा व संदीप कांटिया ने सभी शिक्षकों को पेन व डायरी भेंट की। सम्मान पाकर शिक्षकों को खुशी महसूस हुई।
लॉक डाउन अवधि में संक्रमण रोकने में सहयोग करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धा कहकर सम्बोधित किया। संक्रमण रोकने व आमजन की दिन-रात सेवा करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को पिछले दिनों से सम्मान दिया जा रहा है। इसमें चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पुलिस, होमगाडर््स, प्रशासनिक अधिकारी, सफाईकर्मी, पालिकाकर्मी, मीडिया सहित विभागों के सदस्यों को कोरोना वॉरियर्स के रुप में सम्मानित किया गया।

 

 

लेकिन देवली उपखण्ड सहित प्रदेश की सरकारी स्कूलों में कार्यरत लाखों शिक्षकों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। विपरीत परिस्थिति में भी वेलनेस सेन्टर पर कार्य कर, घर-घर जाकर आमजन का सर्वे कर तथा चैक पोस्ट पर मौजूद रहकर शिक्षक अपना कर्तव्य निभा रहा है। जिनके प्रति आभार जताने के लिए समाजसेवी युवक मनोज शर्मा ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया, एसीबीइओ राजीव शर्मा, रामराय शर्मा, लोकेश शर्मा, राकेश वर्मा, मनीषा जैन का माल्यार्पण, साफा बंधाकर व महिला सदस्यों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

 

इसी प्रकार बालिका हायर सैकण्डरी में सत्येन्द्र जोशी, संजय गौतम, विष्णु सिंह, धर्मचंद, कस्तुरबा बालिका छात्रावास में रमेशचंद मीणा, ओमप्रकाश, जसवीर वर्मा, हर्षा भागवत तथा जगदीश धाम सेन्टर पर दिनेश सिंह नरुका, रामलक्ष्मण सिंह, नितेश गौतम, रुपचंद रैगर ,राजेश शर्मा, कबुल जाट का माल्यापर्ण व साफा बंधाकर स्वागत किया। समाजसेवी मनोज शर्मा व संदीप कांटिया ने सभी शिक्षकों को पेन व डायरी भेंट की। सम्मान पाकर शिक्षकों को खुशी महसूस हुई।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।