देवली : शपथ लेकर किया वादा, करेंगे बल का नाम रोशन

Manish Bagdi
1 Min Read

सीआईएसएफ में स्पोट्र्स बैच का दीक्षान्त समारोह

Deoli News/Dainik Reporter : सीआईएसएफ (CISF) आरटीसी में गुरुवार को डीआईजी दिग्विजय सिंह (DIG Digvijay singh)के मुख्य आतिथ्य में स्पोट्र्स (Sports) के द्वितीय बैच का दीक्षान्त समारोह (Convocation) आयोजित हुआ।

इस मौके पर प्राचार्य ने बैच में शामिल 17 प्रधान आरक्षकों को देश सेवा, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। प्राचार्य सिंह ने सर्वप्रथम सभी आरक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने की बधाई दी। उन्होंने ड्यूटी के दौरान मिलने वाले प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी से करें।

प्राचार्य ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रधान आरक्षक नजीम नजीब को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। समापन पर प्राचार्य ने 17 प्रधान आरक्षकों की वर्दी पर फीती बांधकर बधाई दी। दीक्षान्त समारोह के प्रधान आरक्षक तमिलनाडू व करेल के बास्केटबॉल व वालीबॉल के खिलाड़ी है।

जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ कमाण्डेंट डॉ. भूपेन्द्र सिंह, सहायक कमाण्डेंट एच. बी. एल. मीणा, जगराम मीणा, शुभम् मिश्रा सहित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।