देवली : संदिग्ध अवस्था में झुलता मिला युवक का शव

Manish Bagdi
2 Min Read

मन में पैदा कर रही है संदेह

Deoli News (मनीष बागड़ी) : जयपुर कोटा राजमार्ग पर दौलता मोड़ के समीप आरटीडीसी के बन्द मिडवे भवन में रविवार शाम युवक का संदिग्ध हालात में शव फंदे से झुलता मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी गई। सूचना पर देवली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

 

देवली पुलिस थाने के उपनिरीक्षक सियाराम ने बताया कि मृतक महुआ (अलीगढ़) दारासिंह गुर्जर निवासी है। वह पनवाड़ मोड़ स्थित विशेष शिक्षा के तहत निजी महाविद्यालय में बीएसटीसी की पढ़ाई कर रहा था। रविवार शाम पुलिस को मिडवे भवन में शव झुलता पाएं जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव भवन के शौचालय की चौखट से झूल रहा था। जिसे नीचे उतारा गया। बाद में पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को मामले की सूचना दी।

सन्देह पैदा कर रही है आत्महत्या की परिस्थितियां

शव दरवाजे की चौखट से लटका मिला। जिसकी ऊँचाई काफी कम है। इसके अलावा गले में बंधी रस्सी बिल्कुल ढीली थी। ऐसे में समूचा मामला संदिग्ध लगा रहा है। मृतक के सहपाठियों ने बताया कि दारा सिंह पढ़ाई में अच्छा व व्यवहारिक था। ऐसे में उसकी मौत से सभी हतप्रभ है। एसआई ने सियाराम ने बताया कि युवक के कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन इसमें किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। युवक ने सफेद रंग की चैक्स शर्ट व नाइट पायजाम पहन रखा था।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।