देवली : पुलिस व आमजन के बढ़े कदम तो, जरूरतमंद लोगों के खिले चेहरे

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News (मनीष बागड़ी) : पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव के सामाजिक सरोकार की मुहिम के चलते देवली थाना पुलिस व आमजन ने एक कदम आगे बढ़ाया। इसके तहत पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नहेरा व थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जनसहयोग और सीएलजी सदस्यों ने सोमवार रात शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल व गर्म कपडों का वितरण किया गया।

इस दौरान देवली बस स्टैंड, राजकीय चिकित्सालय व कुचलवाड़ा माताजी परिसर में रह रहे लोगों को गर्म कपड़ों व कम्बल वितरित किए। इस दौरान कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़े पाकर निर्धन व असहाय लोगों के चेहरे खिल गए। पुलिस उपअधीक्षक रामचन्द्र नेहरा ने बताया कि विभाग के निर्देश पर पुलिस ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए कम्बल बाटने का निर्णय लिया।

इसके तहत जन सहयोग से कंबल व गर्म कपड़े इकट्ठे किए गए। इनका जरुरतमंद लोगों में वितरण किया गया। इस दौरान नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा, सीएलजी सदस्य सुरेश अग्रवाल, दिनेश जैन, सुरेन्द्र कुमार डिडवानिया, प्रहलाद साहू, जाकीर कुरैशी, मोहीब रज्जा, चांदमल जैन, परमजीत सिंह, मनजीत सिंह काका समेत गणमान्य नागरिकों सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।