देवली : पत्रकारों ने सुरक्षा कानून की मांग को लेकर विधायक हरीश चंद्र मीणा को सौंपा ज्ञापन

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार व पत्रकार संघ देवली ने राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून करने एवं अजमेर जिले के सावर में पत्रकार पर हुए हमले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर देवली-उनियारा विधायक को ज्ञापन सौंपा है।

जार के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया कि अजमेर जिले के सावर कस्बे में पत्रकार दिनेश जांगिड़ पर खनन माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। देवली पत्रकार संघ द्वारा उक्त कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए दोषियों को सख्त सख्त सजा दिलवाने की मांग की है। विधायक मीणा को बताया की आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना अति आवश्यक है।

विधायक से पत्रकार संघ ने मांग की है कि राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करवाया जाए जिससे लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस दौरान विधायक मीणा ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया की वह पत्रकारों की मांग को सरकार तक विधानसभा के माध्यम से जरूर पहुंचायेंगे और पूरी कोशिश करेंगे कि यह कानून राजस्थान में शीघ्र लागू हो सके। इस दौरान जार के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष घनश्याम गौतम, अजय आर्य, लोकेश लक्षकार, मनीष बागड़ी, चेतन वैष्णव, आशीष बागड़ी, कमलेश वैष्णव, बृजेश भारद्वाज, नीरज शर्मा सहित कई पत्रकार गण मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।