देवली : प्रोफेसर कलवार विषय विशेषज्ञ मनोनीत

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/Dainik Reporter : राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के भूगोल विभाग (Geography Department) के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (Head of Professor) एस. सी. कलवार को हाल में देश की दो प्रमुख विश्वविद्यालयों में विषय विशेषज्ञ के रुप में मनोनीत (Nominated) किया है। कलवार देवली क्षेत्र के गांवड़ी निवासी है।

प्रोफेसर कलवार को कुमायंू विश्वविद्यालय नैनीताल(उत्तराखण्ड)व शाहूजी छत्रपति महाराज विश्वविद्यालय कानपुर(उत्तरप्रदेश)ने तीन-तीन वर्षो के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज व रिसर्च डिग्री कमेटी में बाह्य विषय विशेषज्ञ के रुप में मनोनीत किया है।

कलवार ने बताया कि विषय विशेषज्ञ बतौर वे विश्वविद्यालय में पढ़ाएं जाने वाले पाठ्यक्रम बनाने एवं रिसर्च अध्ययन के प्रपोजल को अप्रूप करने का कार्य करते है। इसके अलावा कलवार वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, राजस्थान विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिराव फूले विश्वद्यिालय जयपुर, आइआइएस विश्वविद्यालय जयपुर में बाह्य विषय विशेषज्ञ बतौर कार्यरत है।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।