देवली : प्राचीन शिल्प कला ने छात्रों को किया अभिभूत

Manish Bagdi
1 Min Read

शैक्षणिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी

Deoli News/ Dainik Reporter : स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवली के विद्यार्थियों का दल अंतर्राज्यीय शैक्षणिक भ्रमण कर लौट आया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।

IMG 20191225 WA0017

प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने बताया कि विद्यालय से 50 विद्यार्थियों का दल अंतर्राज्यीय शैक्षणिक भ्रमण आगरा- मथुरा -वृंदावन गया। भ्रमण प्रभारी गोविंद नारायण शर्मा ने इस दौरान चौथ माता, रणथंम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, केला देवी, फतेहपुर सीकरी का अवलोकन किया।

इसके अलावा विश्व विरासत ताजमहल की शिल्प कला और नक्कासी को देखकर विद्यार्थी आश्चर्यचकित हो उठे। इस दौरान विद्यार्थियों ने आगरा के लाल किले में दीवान ए आम, न्याय की जंजीर आदि जगहों के कई ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी ली।

मथुरा वृंदावन में द्वारकाधीश मंदिर , बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मन्दिर आदि का भ्रमण कर कृष्णमय धरती का सानिध्य प्राप्त किया। दल में व्याख्याता आसिफ अख्तर, मनराज गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक निर्मला कसौटिया, रामराज नागर व सुरभि सोनी भी शामिल थी।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।