Deoli News (मनीष बागड़ी) : जनसेवा सेवा समिति, जिला अन्धता निवारण समिति व मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय अस्पताल में नैत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
जनसेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल ने बताया कि शिविर में नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.आरएस शर्मा की ओर नैत्र रोगियों की जांच की जाएगी। इस दौरान ऑपरेशन योग्य रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। जिनका चिकित्सक की ओर से ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर मेेंं नैत्र रोगियों को भामाशाह व आधार कार्ड साथ लाने के निर्देश दिए है। ऑपरेशन योग्य रोगियों की जनसेवा समिति की ओर भोजन, दवाईयों व बिस्तर आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी।