देवली : नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 186 रोगियों की जांच

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News/Dainik Reporter : देवली सोशल ग्रुप (Deoli Social Group) व अपेक्स अस्पताल जयपुर की ओर से रविवार को महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर (Mahavir Digambar Jain Temple) में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (Free medical camp) का आयोजन हुआ।

ग्रुप अध्यक्ष नरेन्द्र बडज़ात्या ने बताया कि शिविर में फिजीशियन डॉ. हिमांशु, न्यूरोसर्जन अनिल कुमार व ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहरुख ने रोगियों की जांच की। चिकित्सकों के दल ने मधुमेह, रक्तचाप, ह्दय, सिरदर्द, माइग्रेन, लकवा, त्वचा रोग, पेट दर्द, चिकनगुनिया सहित रोगों से ग्रसित 186 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।

शिविर में रोगियों को अधिकतर दवाईयां नि:शुल्क दी गई। इस दौरान शिविर के संचालन व व्यवस्था में सोशल ग्रुप के सुनील टांक, मनीष लोढ़ा, कन्हैयालाल लुनिवाल, पारस पाटनी, सतीश, मोनू पाटनी, संजय, निर्मल, मनीष अजमेरा, जम्बू, जिनेन्द्र बिलाला सहित ने सहयोग किया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।