Deoli News : देवली थाना पुलिस ने गत वर्ष बजरी खनन व परिवहन मामले में नायब तहसीलदार व टीम के साथ धक्का-मुक्की कर बजरी का डम्पर छुड़ा ले जाने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इस सम्बंध में राजमहल निवासी राजेश गुर्जर निवासी राजमहल व बोटून्दा निवासी भैरुलाल शर्मा को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपियों ने गत वर्ष जुलाई में राजमहल क्षेत्र में बजरी से भरा डम्पर पकड़ने के दौरान एसआइटी टीम के नायब तहसीलदार विश्व प्रकाश व उनके साथियों के साथ धक्का-मुक्की की तथा टीम को डरा-धमकाकर डम्पर छुड़ा लिया था।