देवली : मोबाइल की केबिन में दूसरी बार फिर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Deoli News : शहर के पेट्रोल पंप चौराहे स्थित एक मोबाइल की केबिन से चोरों ने शनिवार रात हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इस केबिन से चोरी होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप चौराहे स्थित शंकर टाक की मोबाइल की केबिन में शनिवार रात चोरों ने केबिन का चद्दर काटकर भीतर प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने केबिन में रखी मोबाइल एसेसरीज, हेडफोन व रिपेयरिंग के लिए आए मोबाइल समेत हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। इससे पहले भी चोरों ने गत 30 अप्रैल को इसी केबिन में चद्दर काटकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद मालिक शंकर ने केबिन में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। रविवार को केबिन खोलने पर घटना का पता लगा। इस दौरान पुलिस ने केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।