Deoli News : लॉक डाउन के दौरान मकान का किराया माफ कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मीना छात्र महासभा दूनी ब्लॉक मनोज मीना ने नायब तहसीलदार नीलम राज को ज्ञापन दिया।
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मीना ने बताया कि गांव के युवा शहर में किराए के मकान में रहकर कॉलेज व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। वहीं प्रदेशभर में लॉक डाउन होने के कारण सभी युवा गांव चले गए। इस आर्थिक संकट को देखते हुए युवाओं के 3 महीने का किराया माफ किया जाए। ज्ञापन देने में सचिव सुरेश मीना स्यावता, पृथ्वीराज मीणा, स्यावता ब्रह्मानन्द मीना स्याला, हरिराम मीणा खरोई आदि सदस्य मौजूद थे।