
Deoli News: देवली में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किन्नर समाज भी आगे आया हैं। इस दौरान किन्नर समाज की पायल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की।
इस दौरान पायल जरूरतमन्द लोगों को पेकेट्स में आटे का कट्टा, दाल-चावल, तेल मसाला आदि वितरित किए। इसके अलावा पायल ने अपने सहयोगियों के साथ सभी जरूरतमन्द लोगों को नकदी भी दी। ताकि संबंधित व्यक्ति अपनी जरूरत का कोई अन्य भी सामान खरीद सके। इस दौरान किन्नर समाज की पायल ने लोगों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की।