देवली : लोगों को नही मिल रहा है राशन….लोग हो रहे हैं परेशान

Deoli News : देवली के वार्ड नंबर 7 के जरूरतमंद लोगों को प्रशासन की ओर से दिए जाने वाली राशन सामग्री नहीं मिलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चांदमल जैन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर सम्बन्धित लोगों को राशन दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन में महामंत्री जैन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को प्रशासन की ओर से राशन सामग्री वितरित की जा रही है। लेकिन वार्ड नंबर 7 के एपीएल परिवार के जरूरतमंद लोगों को कोई राशन सामग्री नहीं मिल पाई है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में राशन से वंचित रहे लोगों की सूची भी उपखंड अधिकारी को सौंपी गई है। इसी तरह शहर के वार्ड नंबर 4 खटीक मोहल्ला में भी जरूरतमंद लोगों को प्रशासन की ओर से कोई राशन सामग्री नहीं मिली है। जिसके कारण वहां के लोग काफी परेशान हैं।