
Deoli News/Dainik Reporter : संत निरंकारी मंडल की बहन आशा रंगवानी ने कहा कि क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात अर्थात छोटे व्यक्ति कितनी भी गलतियां करें बड़े व्यक्तियों को दिल को उधार रखते हुए होने क्षमा करना चाहिए। दूसरों को माफ करने वाला व्यक्ति जीवन में उन्नति को प्राप्त करता है।
बहन आशा रंगवानी रविवार को संत निरंकारी मंडल के क्षमा याचना दिवस के मौके पर श्रोताओं को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को लेकर जीवन में एक दूसरे से मनमुटाव कर लेता है।
जो मानव जीवन के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्संग से व्यक्ति को जीवन जीने की सच्ची कला का अनुभव होता है। मंडल के मीडिया प्रमुख शेरू प्रतिहार एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर लंगर का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।