देवली : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, नाकाबंदी को गच्चा देकर भीलवाड़ा से बारात देवली पहुचीं

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News: देवली में कोरोना वायरस को लेकर शनिवार रात प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस दौरान कोराना से संक्रमित भीलवाड़ा जिले से एक बारात प्रशासन को गच्चा देते हुए देवली आ गई। इसकी सूचना पर देवली प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस पर देवली तहसीलदार रमेश चंद्र जोशी व DSP रामचन्द्र नेहरा मेडिकल टीम लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां बारात में आएं 20-25 लोगों के साथ करीब 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

जानकारी के अनुसार देवली में एक समाज विशेष की शादी थी। इसको लेकर भीलवाड़ा से बारात आई। खास बात यह है कि, मोरला चौराहे पर हनुमाननगर पुलिस द्वारा सीमा को सीज कर रखा है। इसके बावजूद भीलवाड़ा से आई बारात नाका बन्दी को गच्चा देकर देवली आ गई। शनिवार शाम भीलवाड़ा से बारात की सूचना पर प्रशासन में जबरदस्त हड़कम्प मच गया। बाद में आनन-फानन में बारात को भीलवाड़ा रवाना कर दिया गया। उधर हरकत में आएं देवली व जहाजपुर प्रशासन ने अलग अलग मोर्चा लेकर टोंक व भीलवाड़ा जिले की सीमा को सीज कर दिया। इसी दौरान शनिवार रात गत दिनों भीलवाड़ा से आई तेली मोहल्ला निवासी नर्सिंग छात्रा को कोरोना संदिग्ध के तौर पर मेडिकल टीम ने चिन्हित कर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा है। छात्रा को तेज खांसी व जुकाम की शिकायत थी। रविवार को छात्रा का फिर स्क्रीनिंग की गई।

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।