देवली : कोरोना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट, नाका लगाकर कर रही यात्रियों की जांच

Manish Bagdi
1 Min Read

Deoli News : कोरोना को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग पूरी तरह से हाई अलर्ट हैं। इसके चलते शनिवार को भीलवाड़ा जिले की सीमा पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा नाका लगाकर यात्रियों के लक्षणों की जांच की गई। वहीं जिला कलक्टर ने 21 मार्च रात 9 बजे से 23 मार्च रात 9 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं।
Screenshot 20200321 172624 Samsung Internet

उधर तहसीलदार रमेश कुमार जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर हनुमाननगर थाने के सामने व जहाजपुर चूंगी नाके पर मेडिकल टीम व पुलिस जांच की गई। हनुमाननगर थाने के बाहर कोटा की ओर से आ रही सभी बसों की जांच की जा रही है। बसों में किसी भी यात्री को खांसी, जुकाम व श्वास लेने में परेशानी की बात पूछताछ की जा रही हैं। वहीं कुछ लक्षण दिखार्ई देने पर मेडिकल टीम उस यात्री को राजकीय अस्पताल में जांच कराकर जाने की कह रहा है। आपको बता दें कि ऊंचा व जहाजपुर चुंगी नाके पर गहनता से जांच की जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमित शहर में नहीं आ सके।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।