देवली : खड़े ट्रेलर से हजारों का डीजल पार

Deoli News : हनुमाननगर थाना क्षेत्र के कोटा रोड से मकान के बाहर खड़े ट्रेलर से हजारों रुपए का डीजल चोरी होने का रविवार को मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक लुहारी कलां निवासी धनराज मीणा यूपी से चीनी भरकर देवली आया था। जिसने शनिवार को लक्ष्मी मार्केट में चीनी उतारी। इसके बाद वह अपने घर आ गया। जहां रात को पीडि़त धनराज ट्रेलर को घर के बाहर खड़ा कर भीतर सोने चला गया। रविवार सुबह उठने पर टैंक खुला मिला। टैंक से करीब तीन सौ लीटर डीजल चोरी होना सामने आया। पीडि़त को करीब 22 हजार रुपए की चपत लगी है।

डीजल चोर सक्रिय हैं क्षेत्र में

देवली क्षेत्र में पिछले कई समय से खड़े वाहनों में से डीजल चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय है। जो मौका पाकर होटल, ढाबों व घरों के बाहर खड़े वाहनों से डीजल चुरा रहा है। अब तक क्षेत्र में आधा दर्जन डीजल चोरी की वारदाते हो चुकी है।

Previous articleजहाजपुर:डीआर सरोजना मीणा भाजपा जिला उपाध्यक्ष नियुक्त
Next articleरांधा पोवा आज, कल लगेगा शीतला माता को बास्योड़ा का भोग
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।