देवली : केरल में फंसी देवली की कृतिका हावा, लॉक डाउन से फंसे टोंक जिले के 23 छात्र-छात्राएं

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News : लॉक डाउन के चलते टोंक जिले के देवली की 13 साल की कृतिका हावा गत एक माह से केरल में फंस गई है। इसके कारण परिजनों का हाल बेहाल है। वहीं बच्ची भी परिजनों से मिलने के लिए परेशान हो रही।

 

कृतिका की मां संगीता हावा ने बताया कि उनकी बच्ची के साथ पढ़ने वाले टोंक जिले के 23 छात्र-छात्राएं भी केरल में ही फंसे हुए हैं। सभी विधार्थी छान के नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ते हैं। ये 23 बच्चे नवोदय विद्यालय के नियमानुसार थर्ड लैंग्वेज के अध्ययन के लिए गत वर्ष जुलाई में केरल की त्रिशूर के एक विद्यालय में अध्ययन करने के लिए गए थे। इन सभी छात्र छात्राओ को मार्च माह में परीक्षा देकर 28 मार्च को वापस लौटना था।

 

लॉक डाउन के कारण सभी केरल की स्कूल में फंस गए। उन्होंने बताया कि उनकी रोज कृतिका से फोन पर बात होती हैं। बच्ची ने बताया कि केरल में सभी बच्चों की अच्छी देखभाल की जा रही हैं। फिर भी उन्हें बच्ची की चिंता सता रही हैं। उधर मामले के बारे विधायक हरीश चंद्र मीणा को अवगत करवाया गया। जिस पर उन्होंने CM तक बात पहुंचा दी है। साथ ही अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सभी बच्चों को जल्द लाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।