Deoli News : देवली में ज्योति मार्केट व भिश्ती मोहल्ले में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर बुधवार को कोलोनी के लोगों ने तहसीलदार रमेश चंद जोशी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लोगों ने बताया कि 3 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोग बुरी तरह परेशान हैं। पीने के पानी को लेकर लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है। इस संबंध में पेयजल विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन देने में कॉलोनी के दिनेश जैन, मुकेश गोयल, विनोद पुजारी समेत एक दर्जन लोग उपस्थित थे।