देवली : जल्द निपटाओ विकास कार्य, ग्राम विकास अधिकारियों को दिए निर्देश

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News (मनीष बागड़ी) : पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभाग के संयुक्त निदेशक एल.एल. पहाडिया की अध्यक्षता में विभिन्न पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पंचायत क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विकास अधिकारी देवकिशन नागर ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायतों की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जल्द तैयार करवाके पंचायत समिति कार्यालय में जमा करवाने को कहा गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवास को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों को बैठक में बीपीलएल, एससी, एसटी व अन्य पात्र लोगों को नियमानुसार पट्टा जारी कर उसकी एक प्रति कार्यालय में जमा कराने को कहा गया।

इसी तरह ग्राम पंचायत के कैश बुक, परिसम्पिति रजिस्टर, जन्म-मृत्यु रजिस्टर, ग्राम सभा रजिस्टर, आवक-जावक रजिस्टर समेत आवश्यक रिकॉर्डो को उचित संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त निदेशक पहाडिया ने ग्राम सचिवों को चरागाह विकास योजना व राजीव गांधी जल शक्ति अभियान को प्राथमिकता देने की भी हिदायत दी। बैठक मेें पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ सहायक उपस्थित थे। इसके बाद संयुक्त निदेशक पहाडिया ने घाड़ व चंदवाड़ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।