देवली : जाट समाज ने प्रशासन को दिया 136 क्विंटल गेहूं

Deoli News : उपखंड के दूनी व देवली तहसील के जाट समाज द्वारा संत धन्ना भगत अन्नदान अभियान में 136 क्विंटल अनाज एकत्रित कर स्थानीय प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन को सुपुर्द किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरोली निवासी शिवजी चौधरी ने बताया की देवली व दूनी तहसील के जाट समाज द्वारा श्री जाट समाज विकास समिति की सिरोही ग्राम स्थित देहलवाल मंदिर की जाट धर्मशाला में धन्ना भगत अन्नदान अभियान के तहत अनाज एकत्रित किया गया था। देवली व दूनी तहसील के जाट समाज द्वारा एकत्रित किया गया।

कुल 136 क्विंटल अनाज जिसमें गेहूं, चना व सरसों एकत्रित किया गया। सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए अनाज को वृत्ताधिकारी रामचन्द्र नेहरा व तहसीलदार देवली रमेश चंद्र जोशी के सुपुर्द किया गया। इसके बाद अनाज को ट्रक में लदान करवाकर टोंक के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ब्लॉक के जाट समाज के कई लोग मौजूद थे।