देवली : हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल टीम की टीम बनी सिरमौर

Manish Bagdi
1 Min Read

CISF की नोर्थ सेक्टर वॉलीबाल इंटर यूनिट टूर्नामेंट

Deoli News/Dainik Reporter : CISF आरटीसी में नोर्थ सेक्टर (Nourth sector) इंटर यूनिट वॉलीबाल प्रतियोगिता (volleyball tournament) का शुक्रवार शाम फाइनल मैच (Final match) के साथ समापन हुआ। इसमें हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम खिताब हासिल (Gain title) किया। उन्होंने बहरोड़ की टीम को शिकस्त दी है।

 

इस दौरान अजमेरी ग्राउण्ड में 12 वीं आरक्षित बटालियन बहरोड़ व हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम के बीच फाइनल मैच शुरू हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा।

फाइनल मैच में बहरोड की टीम को 2-0 से हरा दिया। हरियाणा एण्ड पंजाब सिविल सेक्टरेट चंडीगढ़ की टीम विजेता घोषित हुई। समापन पर डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ी की खेल भावना की प्रशंसा करनी की।

डीआइजी सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान उप कमांडेंट नवीन कुमार, सहायक कमांडेंट अनीता दलाल, हनुमान सिंह, एच बी एल मीणा, जगराम मीणा समेत सुरक्षा बल के कई अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।