देवली : हनुमाननगर पुलिस की लापरवाही, पीड़ित की जान पर बन आई

Manish Bagdi
2 Min Read

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है आरोपी

Deoli News/Dainik Reporter : क्षेत्र के कुचलवाड़ा गांव में नाबालिग को बहला-फुसलाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी करने के मामले में हनुमाननगर नगर थाना पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। मामले में पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया, लेकिन पुलिस नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि आरोपी नाबालिग के अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है।

IMG 20191207 212104

इस संबंध में पीड़ित पिता ने हनुमाननगर पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की है।परिवादी की 17 वर्षीय पुत्री को गत 28 नवम्बर को वहीं का मानसिंह दरोगा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। जिसे झांसे में लेकर आरोपी ने उससे शादी कर ली।

पीडि़त ने बताया कि नाबालिग को ले जाने की हनुमाननगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन कार्रवाई के रुप में पुलिस ने मुंशीपुरा गांव से केवल नाबालिग को दस्तायाब कर लिया।

जबकि आरोपी मानसिंह को पुलिस गिरफ्तार करने से बच रही है। पीडि़त ने ज्ञापन में बताया कि आरोपी ने नाबालिग को झांसे में लेकर झूठे दस्तावेज के आधार पर शादी कर ली तथा उसके साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो ले लिए।

जिसकी पुष्टि नाबालिग ने अपने पिता से बातचीत में की। नाबालिग किशोरी उक्त फोटो वायरल होने के डर से आरोपी के खिलाफ बयान नहीं दे रही है। वहीं पुलिस ने नाबालिग का अभी तक मेडिकल भी नहीं कराया।

ज्ञापन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर नाबालिग के फोटो को जब्त करने की मांग की गई। उधर, हनुमाननगर थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ बयान नहीं दिए। सोमवार को उसके 164 के बयान लिए जाएंगे। उसके बयानों के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।