देवली : हनुमाननगर क्षेत्र में चोर हुए बेलगाम, नही रुक रही वारदातें

Manish Bagdi
2 Min Read

Deoli News (मनीष बागड़ी) : हनुमाननगर पुलिस थाना क्षेत्र में चोर लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं। चोरों के बुलंद हौसले के चलते थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदाते बढ़ रही है। जबकि पुलिस अभी तक चोरी की वारदातों पर लगाम लगाना तो दूर, एक भी वारदात को नहीं खोल पाई है। क्षेत्र के कुंचलवाड़ा गांव स्थित सूने मकान में गत दिनों आभूषण व नकदी चोरी होने का शुक्रवार को हनुमाननगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। घटना गत 30 दिसंबर की बताई जा रही है

पुलिस ने बताया कि मामले में कुंचलवाड़ा निवासी सुशीला देवी पत्नी आत्माराम जांगिड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि वह गत 30 दिसम्बर को अपनी बहू के पास अजमेर चली गए। पीछे से चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर भीतर प्रवेश किया। जहां से चोरों ने 35 हजार की नकदी व सोने की चेन चुरा ली। वारदात का पता गुरुवार रात पीडि़ता के घर लौटने पर लगा। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी।

आपको बता दें कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में असंतोष व्याप्त है। गत दिनों धुवाला गांव में भी आधा दर्जन मंदिरों में चोरों ने जमकर धमाल मचाते हुए वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा देवली राजकीय अस्पताल से भी पिछले 6 माह से करीब एक दर्जन बाइक चोरी हो चुकी है। इन सभी वारदातों में हनुमाननगर थाना पुलिस अभी तक किसी भी घटना को नहीं खोल पाई है।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।