Deoli News/Dainik Reporter : क्षेत्र के सांवतगढ़ (Samvatgarhh) से गत सितम्बर माह में लापता (Missing) हुई विवाहिता पडौस के टीकड़ गांव में मिली। इस पर पनवाड़ चौकी पुलिस (Panwar Chowki Police) ने रविवार को महिला को दस्तयाब (Handcraft) किया। बाद मेेें महिला के टीकड़़ के एक व्यक्ति के साथ रहने की इच्छा जताने पर पुलिस ने उसे सौंप दिया।
पनवाड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में महिला के पिता ने बताया उसकी पुत्री 20 सितम्बर को घर से गायब हो गई। जिसकी परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। बाद में पुलिस को विवाहिता के टीकड़ में होने की सूचना मिली।
जिस पर पुलिस ने टीकड़ पहुंचकर महिला को दस्तयाब कर लिया। बाद में पुलिस ने महिला को देवली थाना प्रभारी के समक्ष पेश किया। जहां विवाहिता ने टीकड़ निवासी जयप्रकाश मीणा के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने विवाहिता के बयान दर्ज कर उसे जयप्रकाश व उसकी मां को सौंप दिया।