देवली : घर में ही मनाएं त्यौहार, CLG में कई गई चर्चा

Deoli News : शहर में आगामी अक्षया तृतीया व रमजान सहित लॉक डाउन की गंभीरता से पालना को लेकर बुधवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई। इसमें एसडीओ ने सदस्यों से लॉक डाउन की पालना को लेकर सुझाव मांगे।

बैठक में सदस्य चांदमल जैन ने सब्जी मण्डी में सुबह भीड़ होने व लोगों के बीच शारीरिक दूरी नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस दौरान मोडिफाइड लॉक डाउन का दुरुपयोग होने की भी बात बताई गई। इस दौरान डीएसपी रामचंद्र सिंह ने कहा कि सीएलजी सदस्य बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने तथा इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को देने को कहा। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एसडीओ ने बैठक में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान के दौरान नमाज तथा रोजा इफ्तार घर पर ही करने को कहा।