देवली : गंंभीरता से निपटाओं लोगों की समस्या

Manish Bagdi
2 Min Read

पंचायत समिति साधारण सभा

Deoli News/Dainik Reporter : विधायक हरिश चन्द्र मीणा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से लोगों की समस्याओंं का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना पर पहला हक जरुरतमंद व निर्धन लोगों का है। जिन्हें राहत देने के लिए कर्मचारी, अधिकारी व जनप्रतिनिधि सामजस्य बनाकर काम करें। विधायक पंचायत समिति देवली की साधारण सभा में गुरुवार को बोल रहे थे।

विधायक हरीशचन्द्र मीणा की मौजूदगी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक ने अधिकारियोंं को बिना पक्षपात किए आमजन के काम त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। इससे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए डीआरआरपी केंडीडेट रोड व सीयुसीपीएल के प्रस्तावों को अनुमोदन किया गया।

जनप्रतिनिधियों ने बीसलपुर पाइप लाइन डालने के दौरान खोदे गए गड्डों को मौजूदा दिसम्बर माह में भरवाने व ग्रामीण क्षेत्र में फैल रही मौसमी, डेंगू सहित बीमारियों की रोकथाम व निवारण के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बीच कार्यवाहक विकास अधिकारी देवकिशन नागर ने वर्ष 2020-21 के नरेगा योजना का प्लॉन प्रस्तुत कर अनुमोदन किया

इस दौरान सभा सदस्यों ने गांवों में सीसी सड़क निर्माण से पहले सड़क की पर्याप्त खुदाई कराने का प्रस्ताव पारित किया, ताकि सड़क के दोनों किनारों पर स्थित मकानों में पानी नहीं भरें। सभा में प्रधान शकुंतला वर्मा ने जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनी तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सभा में ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह राणावत, उपप्रधान रमेश भारद्वाज, तहसीलदार रमेशचंद जोशी, पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।