देवली : गाडोली में हुआ हादसा तो, समूचा गांव रह गया स्तब्ध

Manish Bagdi
2 Min Read

 

Deoli News (मनीष बागड़ी) : हनुमाननगर थाना क्षेत्र के गाडोली गांव में शुक्रवार को कुएं में डूबने से एक नवविवाहित दम्पत्ति की मौत हो गई। शव को निकालने में तीन घंटे से अधिक समय लग गया। शव निकाले जाने के बाद शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिनका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

थाना पुलिस के एएसआई उम्मेद सिंह ने बताया कि मृतक प्रवीण (28) व अंजू (25) दोनों ही शुक्रवार दोपहर खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान पत्नी अंजू पानी लेने के लिए कुएं पर गई। जहां पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। पत्नी के कुएं में गिरने से पति प्रवीण भी हड़बड़ाहट में कुएं में गिर गया। जहां दोनों ने काफी देर तक बचने के लिए हाथ-पांव मारें। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में गिरने व प्रवीण की आवाज सुनकर वे कुएं पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों पानी में डूब चुके थे।

सूचना पर हनुमाननगर पुलिस ने पहुंचकर पहले अंजू का शव निकाल लिया, लेकिन पति प्रवीण का शव काफी देर तक नहीं मिला। इस पर दो इंजन लगाकर कुएं के पानी को कम किया गया, तब जाकर प्रवीण के शव का पता लग सका। इस दौरान ग्रामीण युवक ब्रह्मा मीणा ने कुएं में जाकर रस्सी के सहारे दम्पत्ति के शव को निकाला। इसके बाद हनुमाननगर पुलिस शव को लेकर आई। जहां शवों को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।