देवली : गाडिय़ा लुहार के परिवारों का भी बनेगा आशियाना

Manish Bagdi
1 Min Read

✍ मनीष बागड़ी

Deoli news । गाडिय़ा लुहार जाति के परिवारों को मिलने वाले भूखण्डों को लेकर सोमवार को पालिकाध्यक्ष रेखा जैन व अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने प्रताप कॉलोनी का अवलोकन किया। साथ ही गाड़िया लोहार के परिवार से बातचीत कर उन्हें योजना की जानकारी दी।

अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को गाड़िया लोहार परिवारो को निशुल्क भूखण्ड आवंटन का प्रस्ताव साधारण सभा में पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार गाडिय़ा लुहार परिवारों 450 वर्गफीट का भूखण्ड नि:शुल्क आवंटित किया जाएगा। साथ ही उनकी कॉलोनी में उद्यान व सामूदायिक भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसे लेकर पालिकाध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने प्रताप कॉलोनी में जाकर परिवार से बातचीत की।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।