देवली : दूनी व आंवा कस्बे के सभी 20 कोरोना सैंपल भी जांच में नेगेटिव

Deoli News : कोरोना को लेकर उपखंड के लिए लगातार दूसरे दिन रविवार को भी राहत की खबर है। चिकित्सा विभाग द्वारा दूनी व आंवा कस्बे में शुक्रवार को लिए गए सभी 20 कोरोना सैंपल जांच में नेगेटिव आए। क्षेत्र में लगातार कोरोना रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की मुश्किलें कम हुई है।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ कैलाश मित्तल ने बताया की शुक्रवार को विभाग की टीम द्वारा दूनी व आंवा कस्बे में कोरोना को लेकर सर्वे किया गया। इस दौरान विभाग की टीम ने क्षेत्र के 20 लोगों की कोरोना जांच की। इनमें गत दिनों महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्ति का सैंपल भी शामिल है। जांच के बाद ही विभाग ने सैंपल शुक्रवार को ही जांच रिपोर्ट के लिए जयपुर भिजवा दिया। रविवार को मिली रिपोर्ट में दूनी व आंवा कस्बे के सभी 20 सैंपल नेगेटिव आए।
इससे पहले भी गुरुवार को देवली से भेजे गए 18 सैंपल नेगेटिव आएं। हालांकि दूनी के रहने वाले एक 62 वर्षीय अधेड़ की शनिवार शाम कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। लेकिन उक्त व्यक्ति वर्तमान में जयपुर के एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत है तथा जयपुर में ही रह रहा हैं। उसकी कोरोना जांच भी जयपुर में ही की गई थी। इसलिए स्थानीय चिकित्सा विभाग के लिए कोई खास चिंता की बात नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर विभाग ने दूनी कस्बे में सर्वे शुरू कर दिया है तथा परिजनों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
Previous articleटोंक की बीना जैन व विजयवर्गीय की नियुक्ति
Next articleदेवली : नायब तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की करने के दो आरोपी गिरफ्तार
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।