Deoli News : कोरोना को लेकर उपखंड के लिए लगातार दूसरे दिन रविवार को भी राहत की खबर है। चिकित्सा विभाग द्वारा दूनी व आंवा कस्बे में शुक्रवार को लिए गए सभी 20 कोरोना सैंपल जांच में नेगेटिव आए। क्षेत्र में लगातार कोरोना रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की मुश्किलें कम हुई है।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ कैलाश मित्तल ने बताया की शुक्रवार को विभाग की टीम द्वारा दूनी व आंवा कस्बे में कोरोना को लेकर सर्वे किया गया। इस दौरान विभाग की टीम ने क्षेत्र के 20 लोगों की कोरोना जांच की। इनमें गत दिनों महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्ति का सैंपल भी शामिल है। जांच के बाद ही विभाग ने सैंपल शुक्रवार को ही जांच रिपोर्ट के लिए जयपुर भिजवा दिया। रविवार को मिली रिपोर्ट में दूनी व आंवा कस्बे के सभी 20 सैंपल नेगेटिव आए।
इससे पहले भी गुरुवार को देवली से भेजे गए 18 सैंपल नेगेटिव आएं। हालांकि दूनी के रहने वाले एक 62 वर्षीय अधेड़ की शनिवार शाम कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। लेकिन उक्त व्यक्ति वर्तमान में जयपुर के एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत है तथा जयपुर में ही रह रहा हैं। उसकी कोरोना जांच भी जयपुर में ही की गई थी। इसलिए स्थानीय चिकित्सा विभाग के लिए कोई खास चिंता की बात नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर विभाग ने दूनी कस्बे में सर्वे शुरू कर दिया है तथा परिजनों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।