देवली : दूनी में हैदराबाद से पहुंचे 14 श्रमिक, जांच के बाद श्रमिकों को किया क्वॉरेंटाइन

Deoli News : देवली उपखंड के दूनी कस्बे में शुक्रवार को हैदराबाद से आए 14 श्रमिकों को चिकित्सा विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन कर दिया।

सभी श्रमिक सरोली मोड़ से पैदल ही आ रहे थे। इसकी सूचना पर दूनी सरपंच रामअवतार, ग्राम सचिव बनवारी लाल बेरवा, आशा मीणा, आशापुरी, सीता देवी, मुकेश पुरी व अरविन्द समेत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रास्ते में ही पहुंच गए। इस दौरान सभी श्रमिकों को रोककर सेनेटराइज कर थर्मल गन से उनकी स्क्रीनिंग की गई। श्रमिकों में दो छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जो हैदराबाद से एक ट्रक के जरिए आए।