देवली : देश की सम्पत्ति का नुकसान नहीं सहेगा हिन्दु समाज

Manish Bagdi
2 Min Read

एनआरसी बिल के समर्थन में सर्वजातियों ने किया प्रदर्शन

Deoli News/ Dainik Reporter : केन्द्र सरकार के भारतीय नागरिकता संशोधन बिल व सीसीए के समर्थन में शहर मेें शनिवार को सर्वजातियों, हिन्दूवादी संगठनों व शहरवासियों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रपति के नाम कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर देश में एनआरसी का विरोध के नाम पर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

ज्ञापन में बताया कि देश की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार की ओर से पारित नागरिकता संशोधन एक्ट से किसी भी व्यक्ति को कोई भी नुकसान नहीं है। इसके बावजूद देश के कुछ राज्यों में लोगों द्वारा विरोध कर सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले व सोशल मीडिया पर धार्मिक भवनाएं भड़काने का काम किया जा रहा है।

ज्ञापन में मांग की है कि उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। साथ ही देश की सम्पत्ति के नुकसान भरपाई दंगाईयों की निजी सम्पत्ति से जाएं, ताकि राष्ट्र का नुकसान न हो। ज्ञापन देने में विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, जिला सहमंत्री जसवंत सिंह चौहान, रमेश जिन्दल, कमल सिंह, लक्ष्मीकंात, सहदेव, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौधरी,

सुरेन्द्र डिडवानिया, आशीष पंचोली, अजयसिंह, घनश्याम गौतम, अशोक दूबे, सत्यप्रकाश शर्मा, ललित पांचाल, बसराम चौधरी सहित कार्यकर्ता शामिल थे। इससे पहले विहिप, बजरंग दल सहित संगठनों के दर्जनों लोग बंगाली कॉलोनी स्थित माता मन्दिर परिसर में एकत्र हुए। जहां से नारेबाजी करते हुए लोगों ने सदर बाजार, बस स्टेण्ड होते उपखंड कार्यालय पहुंचेे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।